Monday, August 29, 2022

निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर

 🚩।। सक्षम भारत - समर्थ भारत ।।🚩


👁️निःशुल्क नेत्र जांच शिविर👁️

दिनांक 03 अप्रैल  2022 को निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर का आयोजन *सक्षम इंद्रप्रस्थ, दक्षिणी विभाग के द्वारा अंधत्वमुक्त बस्ती अभियान के अंतर्गत,* राजस्थानी बस्ती, सरिता विहार, दिल्ली में  किया गया। इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था लायन आई केअर हॉस्पिटल, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से रहा।


कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 9:30 पर  श्री त्रिभुवन रावत जी उपाध्यक्ष, सक्षम दिल्ली प्रान्त, देवेंद्र जी, महा मंत्री दिल्ली प्रांत, श्री रमेश नेगी  जी सचिव, सक्षम दिल्ली प्रान्त, श्री हरीश सोनी जी, सह सचिव, दिल्ली प्रांत, सह युवा प्रमुख दिल्ली प्रांत, श्री दिनेश जी अध्यक्ष दक्षिणी विभाग, डॉ  सौरभ जी उपाध्यक्ष दक्षिणी विभाग, श्री शरद जी उपाध्यक्ष दक्षिणी विभाग, डॉ संतोष सिंह सचिव दक्षिणी विभाग और अन्य स्थानीय कार्यकर्ता भी के द्वारा किया गया।

इस शिविर में आँखों की जांच के लिए *कुल 145 व्यक्तियों* ने पंजीकरण कराया। जिसमें सभी व्यक्तियों की आँखो की निःशुल्क जाँच किया गया। इसमें आवश्यकतानुसार  निःशुल्क दवाई का वितरित किया गया। मोतियाबिंद के 9 लोगो को ऑपरेशन के लिए 9 अप्रैल का दिन तय किया गया है। 









अंधत्व मुक्त बस्ती अभियान

सक्षम इंद्रप्रस्थ के अंधत्व मुक्त बस्ती अभियान के अंतर्गत, दक्षिणी विभाग के बदरपुर जिले में राजस्थानी कैंप, सरिता विहार मैं  फ़रवरी और मार्च के महीने मई बस्ती मई रहने वाले सभी लोगो का सर्वे किया गया । इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य बस्ती मै रह रहे  विभन्न लोगो के विकलांगता और मुख्यता: आँखों से सम्बंधित स्थिति के बारे मै जानकारी एकत्रित किया गया । जिससे के आने वाली महीनो मै सक्षम इन्द्रप्रस्ठ ऑंखो से सम्बंधित कैंप लगा सके ।


इस सर्वे मैं


बस्ती में कुल घर- 242

सर्वे किए घरों की संख्या -158

*कुल सदस्य-*

पुरुष सदस्य-412

महिला सदस्य-410

ताला लगे घर - 62


आंखो से संबंधित समस्याएं -78

दिव्यांगो की संख्या 28 लोगो का किया गया ।

इस सर्वे के डाटा कोई एकत्रित करने मैं दक्षिणी विभाग के अध्यक्ष श्री दिनेश शाश्वत जी, डॉ हरीश सोनी , सचिव डॉ संतोष सिंह जी, बदरपुर जिले के प्रचार टोली के सदस्य हुकुम सिंह जी, स्थानीय कार्यकर्ता बलाई जी और कुंदन जी मैं इसे संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। 

जीते - जीते रक्त दान, जाते जाते नेत्र दान 🙏









Saturday, November 27, 2021

दक्षिणी विभाग के कार्यालय पर बैठक।



आज दिनांक 28 नवंबर 2021 को दक्षिणी विभाग की बैठक का आयोजन इसके कार्यालय डॉ हेडगेवार स्मारक न्यास, जसोला नई दिल्ली में प्रातः 11:00 बजे किया गया। इस बैठक में दिल्ली दक्षिणी विभाग के अध्यक्ष श्री दिनेश जी, सचिव डॉ संतोष जी, सह सचिव श्री राकेश कर्दम जी, और डॉ हरीश सोनी जी शामिल हुए।


इस बैठक में दक्षिण विभाग के आगे के कार्यक्रम और विभाग से संचालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस चर्चा में जो प्रमुख बातें की गई वह थी - प्रथम, दक्षिणी विभाग के दिव्यांग सेवा केंद्र को आरंभ करना और यहां नियमित रूप से कार्य करना। इसी के साथ-साथ यह भी बात किया गया कि कैसे विभाग के विभिन्न 3 जिलों क्रमशः लाजपत नगर, कालका जी और बदरपुर का का विस्तार करना और विभिन्न बस्तियों के विस्तार पर भी चर्चा की गई। इसी के साथ आने आने वाले समय में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।


इस बैठक में जो प्रमुख निर्णय लिए गए वो है ।
1. अंतरराष्ट्रीय विश्व विकलांग दिवस के समय मूक बधिर विद्यालय कालकाजी में विभिन्न विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन दिसंबर के पहले सप्ताह में करना।
2. 15 दिसंबर के आसपास दिल्ली इंद्रप्रस्थ प्रांत और दक्षिणी विभाग के सभी बंधुओं और भगनिओ के साथ विभिन्न 3 जिलों लाजपत नगर कालकाजी और बदरपुर के बारे में विस्तृत से चर्चा करना।
3. दक्षिणी दिल्ली के विभाग के कार्यालय को स्थाई व सुचारू रूप से शुरू करना।

Tuesday, November 16, 2021

मासिक बैठक का आयोजन


आज दिनांक 16 नवंबर 2021 को दक्षिणी विभाग की मासिक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई इस बैठक में दिल्ली इंद्रप्रस्थ प्रांत के महामंत्री एवं सचिव श्री देवेंद्र जी, अध्यक्ष दिनेश जी, उपाध्यक्ष श्री शरद जी और डॉ मनीष जी, सचिव डॉ संतोष जी, सह सचिव राकेश कर्दम जी, महिला प्रमुख बहन रितु जी, डॉ विपिन जी, डॉ हरीश सोनी जी, शामिल हुए।


इस बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई पहला, दक्षिणी विभाग का विस्तार कालकाजी, लाजपत नगर, और बदरपुर जिले का विस्तार करना। वहीं दूसरी ओर विभाग में दिव्यांग सेवा केंद्र को दक्षिण विभाग के जसोला कार्यालय मैं दिव्यांग सेवा केंद्र को शुरू करने की बात की गई। इसी के साथ साथ दक्षिणी विभाग में विभिन्न सात आयामों पर भी चर्चा की गई। जिसमें महिला आयाम के ऊपर दिसंबर महीने में *जागरूक माता स्वस्थ शिशु* के रूप में कार्य करने की बात की गई है। वही दूसरे आयाम युवा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के 72 कॉलेजों में सक्षम की इकाई जिसे *सक्षम युवा* के नाम से जाना जाएगा कि खोलने की बात की गई इसके अंतर्गत विविन युवा विकलांग विद्यार्थियों के लिए उनके पढ़ने लिखने से लेकर स्वास्थ्य तथा परीक्षा में सहायता के लिए रीडर राइटर की भी बात की गई। 

इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। जिसमें प्रमुख था लर्निंग डिसेबिलिटी के ऊपर कार्य करना। आई चेक अप कैंप लगाना और रक्तदान शिविर का आयोजन करना।

Wednesday, November 3, 2021

दीपावली उत्सव का आयोजन

 सक्षम भारत ,समर्थ भारत

आज दिनांक 3 नवंबर 2021, दीपावली के शुभअवसर 
 *दक्षिणी विभाग इंद्रप्रस्थ* 

दिव्यांग छात्रावास्, अंध महाविद्यालय, अमर कॉलोनी, लाजपत नगर  में दिव्यांग छात्रों के साथ बड़ी उतसाह से मनाया गया।

जिसमे अंध महाविद्यालय के प्राचार्य सुदेर्शन जी, दक्षिणी विभाग अध्यक्ष, श्री दिनेश जी, सचिव संतोष जी और सह-सचिव राकेश जी ने छात्रों का उतसाह बढ़ाया और मिठाई और फल खिलाकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।