Saturday, November 27, 2021

दक्षिणी विभाग के कार्यालय पर बैठक।



आज दिनांक 28 नवंबर 2021 को दक्षिणी विभाग की बैठक का आयोजन इसके कार्यालय डॉ हेडगेवार स्मारक न्यास, जसोला नई दिल्ली में प्रातः 11:00 बजे किया गया। इस बैठक में दिल्ली दक्षिणी विभाग के अध्यक्ष श्री दिनेश जी, सचिव डॉ संतोष जी, सह सचिव श्री राकेश कर्दम जी, और डॉ हरीश सोनी जी शामिल हुए।


इस बैठक में दक्षिण विभाग के आगे के कार्यक्रम और विभाग से संचालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस चर्चा में जो प्रमुख बातें की गई वह थी - प्रथम, दक्षिणी विभाग के दिव्यांग सेवा केंद्र को आरंभ करना और यहां नियमित रूप से कार्य करना। इसी के साथ-साथ यह भी बात किया गया कि कैसे विभाग के विभिन्न 3 जिलों क्रमशः लाजपत नगर, कालका जी और बदरपुर का का विस्तार करना और विभिन्न बस्तियों के विस्तार पर भी चर्चा की गई। इसी के साथ आने आने वाले समय में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।


इस बैठक में जो प्रमुख निर्णय लिए गए वो है ।
1. अंतरराष्ट्रीय विश्व विकलांग दिवस के समय मूक बधिर विद्यालय कालकाजी में विभिन्न विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन दिसंबर के पहले सप्ताह में करना।
2. 15 दिसंबर के आसपास दिल्ली इंद्रप्रस्थ प्रांत और दक्षिणी विभाग के सभी बंधुओं और भगनिओ के साथ विभिन्न 3 जिलों लाजपत नगर कालकाजी और बदरपुर के बारे में विस्तृत से चर्चा करना।
3. दक्षिणी दिल्ली के विभाग के कार्यालय को स्थाई व सुचारू रूप से शुरू करना।