Monday, August 29, 2022

अंधत्व मुक्त बस्ती अभियान

सक्षम इंद्रप्रस्थ के अंधत्व मुक्त बस्ती अभियान के अंतर्गत, दक्षिणी विभाग के बदरपुर जिले में राजस्थानी कैंप, सरिता विहार मैं  फ़रवरी और मार्च के महीने मई बस्ती मई रहने वाले सभी लोगो का सर्वे किया गया । इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य बस्ती मै रह रहे  विभन्न लोगो के विकलांगता और मुख्यता: आँखों से सम्बंधित स्थिति के बारे मै जानकारी एकत्रित किया गया । जिससे के आने वाली महीनो मै सक्षम इन्द्रप्रस्ठ ऑंखो से सम्बंधित कैंप लगा सके ।


इस सर्वे मैं


बस्ती में कुल घर- 242

सर्वे किए घरों की संख्या -158

*कुल सदस्य-*

पुरुष सदस्य-412

महिला सदस्य-410

ताला लगे घर - 62


आंखो से संबंधित समस्याएं -78

दिव्यांगो की संख्या 28 लोगो का किया गया ।

इस सर्वे के डाटा कोई एकत्रित करने मैं दक्षिणी विभाग के अध्यक्ष श्री दिनेश शाश्वत जी, डॉ हरीश सोनी , सचिव डॉ संतोष सिंह जी, बदरपुर जिले के प्रचार टोली के सदस्य हुकुम सिंह जी, स्थानीय कार्यकर्ता बलाई जी और कुंदन जी मैं इसे संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। 

जीते - जीते रक्त दान, जाते जाते नेत्र दान 🙏